फिल्म "युवा" ने पूरे किए 16 साल, अभिषेक बच्चन ने अजय देवगन के साथ शेयर की थ्रोबैक तस्वीर
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और अजय देवगन कई फिल्मों में साथ में काम कर चुके हैं। लेकिन इन दोनों की फिल्म "युवा" ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। हांलाकि इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और अजय देवगन के अलावा विवेक ओबेरॉय, करीना कपूर, रानी मुखर्जी और ईशा देओल लीड रोल में थे।
बता दें ये फिल्म 21 मई यानी कि आज ही के दिन ठीक 16 साल पहले रिलीज हुई थी। फिल्म के 16 साल पूरे होने पर अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर फिल्म के शूटिंग के दौरान की एक फोटो शेयर की है।
फोटो शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने इसे कैप्शन दिया, "वॉव! 16 साल हो गए। ये फोटो कोलकाता में #युवा के सेट पर ली गई थी। हम फिल्म के क्लाइमेक्स की शूटिंग शुरू ही करने वाले थे। एक यादगार शूट। कोलकाता पर आधारित।"
इसके बाद उन्होंने इस पोस्ट में वेस्ट बंगाल में आए तूफान अम्फान के कारण मचे हुए तबाही के बारे में भी लिखा है। उन्होंने लिखा, "कोलकाता में आए तूफान अम्फान के कारण हुए विनाश की तस्वीरें देखकर दिल को बहुत दुख होता है।"
अभिषेक द्वारा शेयर की गई फोटो में अजय देवगन और अभिषेक बच्चन नजर आ रहें हैं।