कोरोना वायरस के डर से भयभीत लोगों को अमिताभ बच्चन ने दिए एक प्रेरणादायक मैसेज

कोरोना वायरस के डर से भयभीत लोगों को अमिताभ बच्चन ने दिए एक प्रेरणादायक मैसेज

कोरोना वायरस के डर से भयभीत लोगों को अमिताभ बच्चन ने दिए एक प्रेरणादायक मैसेज

न्यूज़ हेल्पलाइन – 16 मार्च 2020

पूरे देश में कोरोना के फैलने की वजह से हर कोई डर गया हैं। इस भयभीत वातावरण में  अमिताभ बच्चन ने अपने सभी चाहने वालो के लिए एक प्रेरणा भरा मैसेज दिया है की इस समय हम सब साथ हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, "ऐसा बहुत कम हुआ है की सभी इंसानो ने एक सामान इंसानियत दिखाई हो।...हम सब भले ही अलग रंग , जाती , पंथ , धर्म, धारणा , भाषा या क्षेत्र के लोग हैं, लेकिन इस बार सभी ने एक साथ स्वैच्छिक रूप से हाथ आगे बढ़ाया है एक उम्मीद का और विचारोत्तेजक मदद का।"

कुछ दिन पहले, बिग बी ने कोरोना को लेकर एक कविता भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमे उन्होंने कोरोना से रिलेटेड डाउट के बारे में बात की थी। उन्होंने लोगों में जागरूकता बढ़ाई थी और उन्हें बताया था की वह सब अपनी  सुरक्षा के लिए क्या कर सकते हैं। आज के उनके ट्वीट में उन्होंने एक प्रेरणा भरा मैसेज दिया है की हम सब इस मुश्किल समय में साथ हैं।

कोरोना वायरस के फैलने की वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को काफी नुक्सान पहुंच रहा हैं। फिल्म और टीवी  शूट को 31 मार्च के लिए रोक दिया गया है और कई फिल्मो की रिलीज़ डेट को पोस्टपोन कर दिया गया हैं। कई बॉलीवुड सितारे आगे बढ़कर अपने फैंस से दरखास्त कर रहे है की सभी अपने अपने घरो में रहे और सुरक्षा उपाय अपनाये।

Leave a Comment

OPEN IN APP