हमारे शो मे कोई मैसेज नहीं है - नकुल मेहता
एक्टर नकुल मेहता का कहना है कि उनके वेब शो 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' मे कोई मैसेज नहीं है।
नकुल मेहता एक टीवी एक्टर हैं, जो 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' सीरियल में आदित्य कुमार की मुख्य किरदार निभाने के कारण जाने जाते हैं। अब वे 'जी 5' के वेब शो 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' मे नज़र आने वाले है।
इस सिलसिले मे 13 जनवरी को इस शो के प्रोमोशनल इंटरव्यू मे नकुल ने बताया, '' हमारे शो मे कोई मैसेज नहीं है यह एक मजेदार और फन वाला शो है। मैसेज देने के लिए काफी टीवी शो बनती है, फिल्मे बनती है लोग वो देख सकते है। अगर आपको अच्छा समय बिताना है, मुस्कुराना है अच्छे पल बिताने है तो आप हमारा शो देख सकते है''।
आगे अपनी बात को बढ़ाते हुए नकुल ने कहा, '' आप हमारे शो से प्यार महसूस करेंगे दोस्ती महसूस करेंगे और इसमें कोई मैसेज सच मे नहीं है''।
आये दिन टीवी सीरियल्स और फिल्मो के माध्यम से समाज को एक मैसेज देने कि कोशिश होती है, पर यह शो ऐसा नहीं है, यह सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया है। यह वेब शो 20 जनवरी से 'जी5' के एप पर रिलीज़ किया जायेगा।