हमे सभी बच्चों को बराबर का मौका देना चाहिये । - नीता अंबानी

हमे सभी बच्चों को बराबर का मौका देना चाहिये । - नीता अंबानी

हमे सभी बच्चों को बराबर का मौका देना चाहिये । - नीता अंबानी

देश के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी का कहना है कि सभी बच्चों को ज़िन्दगी मे आगे बढ़ने के लिये बराबर का मौका मिलना चाहिये।

25 दिसम्बर मुम्बई मे नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी ने 4000 (एन.जी.ओ) बच्चों के लिये एक शानदार क्रिसमस पार्टी रखी थी। इस पार्टी का आकर्षण 100 फिट ऊँचा क्रिसमस ट्री रहा जिसे सभी बच्चे देख बहुत खुश हुए।

इस मौके पर नीता अंबानी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा, '' हमारे बच्चे ही हमारा भविष्य है। सभी बच्चों को ज़िन्दगी मे आगे बढ़ने के लिये बराबर का मौका मिलना चाहिये। ये नहीं देखा जाना चाहिये कि वे कहा से है और मैं बरसों से यहीं प्रयास कर रही हूँ कि सभी बच्चों को एक सामान मौके मिले''।

बेहरहाल नीता अंबानी काफी समय से बच्चों के लिये बहुत से काम करते आयी है। हमारे देश के सहीद हुए सेना के बच्चों की पढ़ाई, नौकरी और जीवनयापन की सारी जिम्मेदारी 'रिलायंस फाउंडेशन' की तरफ से नीता अंबानी ने लिया है। यह एक सराहनीय कदम है, जिससे की देश के भविष्य को तैयार किया जा रहा है।

Leave a Comment

OPEN IN APP