हर कलाकार एक बच्चे की तरह होता है - आयुष्मान खुराना

हर कलाकार एक बच्चे की तरह होता है - आयुष्मान खुराना

हर कलाकार एक बच्चे की तरह होता है - आयुष्मान खुराना

सुपरस्टर आयुष्मान खुराना का कहना है कि हर कलाकार एक बच्चे की तरह होता है।

20 दिसम्बर मुम्बई मे एक किड्स अवार्ड शो के रेड कारपेट पर नज़र आये एक्टर आयुष्मान खुराना।

यहाँ मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया की आप में वो कौन सी बच्चो वाली क्वालिटी अब भी है? इस पर आयुष्मान ने बताया, '' हर कलाकार एक बच्चे की तरह होता है। एक्टर या कोई भी आर्टिस्ट तब ही सर्वाइव कर सकता है जब उनके पास बच्चों के जैसा साफ़ दिल हो। अपनी सभी फिल्मो को लेकर मैं हमेशा एक्साइटेड और क्यूरियस रहता हूँ। मैं जब भी कोई फिल्म करता हूँ तो आज भी मुझे वो मेरी पहली फिल्म लगती है''।

इस साल आयुष्मान की 'आर्टिकल 15 ',  'ड्रीम गर्ल'  और 'बाला'  बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और इस वजह से बॉलीवुड मे आयुष्मान एक अलग लीग के एक्टर बन चुके है।

आयुष्मान ने आगे बीते साल की अपनी फिल्मो के बारे मे कहा, '' ये साल मेरे लिए बेहतरीन रहा जिस से की अब बेंच मार्क हाई हो चूका है। मुझे अब और मेहनत करनी पड़ेगी''।

बेहरहाल आयुष्मान काफी व्यस्त है अपने आने वाले फिल्मो की शूटिंग मे। साल 2020 मे आयुष्मान  की कई फिल्मे आने वाली है, जैसे: 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान', 'गुलाबो सीताबो' और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप की अनटाइटल्ड फिल्म भी इसी साल आने वाली है, यह ताहिरा की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म होगी।

Leave a Comment

OPEN IN APP