डॉग्स हमारे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है -  कृति सेनन

डॉग्स हमारे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है - कृति सेनन

डॉग्स हमारे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है - कृति सेनन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन का कहना है कि डॉग्स हमारे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

18 दिसम्बर बुधवार मुम्बई मे एक डॉग फ़ूड ब्रांड लौन्च किया गया, इस इवेंट पर कृति सेनन मुख्य तौर पर मौजूद रही।

मीडिया से बातचीत के दौरान कृति ने उनके डॉग्स के प्रति लगाव को साझा किया, उन्होंने कहा, '' डॉग्स के साथ रहना एक अनकंडीशनल प्यार के रिलेशन कि तरह होता हैं। मेरे पास भी एक डॉग हैं जिसका नाम 'डिस्को' हैं। अगर मेरा मूड ख़राब भी हो तो भी मेरा मूड अच्छा हो जाता हैं मेरे डॉग 'डिस्को' को देख कर। डॉग्स हमारे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं इनका ख्याल हमें रखना चाहिए''।

जब एक पत्रकार ने डॉग्स को परेशान करने के बारे मे उनसे सवाल पूछा, तो इस पर उन्होंने कहा, '' मुझे नफरत हैं उन लोगों से जो डॉग्स के साथ बुरा व्‍यवहार करते हैं। हमेशा देखा गया हैं दिवाली पर पटाखों कि आवाज़ से एनिमल्स काफी प्रभावित होते हैं, पर फिर भी हम ये करते ही है, हमें ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए ''।

बेहरहाल कृति सेनन फिल्म 'पानीपत' के रिलीज़ होने के बाद अब व्यस्त हैं अपनी आने वाली फिल्म 'मिमी' कि शूटिंग मे। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कृति सेनन एक गरीब राजस्थानी लड़की का किरदार निभा रही हैं। फिल्म की कहानी सरोगेसी के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में एक्टर पंकज त्रिपाठी भी अहम रोल में हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।

Leave a Comment

OPEN IN APP