कहानी कहने के लिये ओटीटी प्लेटफॉर्म ज्यादा डेमोक्रेटिक है - निखिल विजय

कहानी कहने के लिये ओटीटी प्लेटफॉर्म ज्यादा डेमोक्रेटिक है - निखिल विजय

कहानी कहने के लिये ओटीटी प्लेटफॉर्म ज्यादा डेमोक्रेटिक है - निखिल विजय

'द वायरल फीवर' (टी वि ऍफ़) फेम एक्टर निखिल विजय का कहना है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ज्यादा डेमोक्रेटिक माध्यम है, अपनी कहानी कहने के लिये।

'अमेजन प्राइम' की वेब सीरीज़ 'हॉस्टेल डेज़' को दर्शको से मिल रहे अच्छे रेस्पॉन्स पर, निखिल विजय ने मीडिया से दिलचस्प बातें कही।

१९ दिसम्बर बुधवार को जब एक इंटरव्यू के दौरान निखिल से पूछा गया की वे ओटीटी प्लेटफॉर्म का फ्यूचर कैसा देखते है? इस पर निखिल ने कहा, ''  मनोरंजन जगत के लिये ओटीटी प्लेटफॉर्म एक सुनहरा भविष्य है। ये ज्यादा डेमोक्रेटिक माध्यम है कहानी कहने के लिये''।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए निखिल कहते है कि, '' पहले के ज़माने मे एक पर्टिकुलर तरह के लोग ही सिनेमा बना कर अपनी कहानी कहते थे पर अब ओटीटी के माध्यम से आम लोग भी अपनी कहानी कह सकते है। मुझे लगता है ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिये कहानी कहने का तरीका बदला है पर कहानी वही है''।

बेहरहाल यह वेब सीरीज़ रिलीज़ हो चुकी है और दर्शको के दवारा खूब पसंद कि जा रही है। पांच एपिसोड की इस वेब सीरीज़ की जान एक्टिंग है। इसमें निखिल विजय को आप बार-बार स्क्रीन पर देखना चाहेंगे।

Leave a Comment

OPEN IN APP