भूमि पेडनेकर ने शेयर किया "पती पत्नी और वो" का 'तू ही यार मेरा' सॉन्ग
कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म "पती पत्नी और वो" का रोमांटिक सॉन्ग 'तू ही यार मेरा' रिलीज हो गया है। भूमि ने मंगलवार को गाने को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
भूमि पेडनेकर ने गाने को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "दिल को मेरे चैन नहीं है! #चिंटूत्यागी जी कहां अखियाँ लड़ाई जाए। #तूहीयारमेरा आउट नाऊ।"
पती पत्नी और वो के इस खूबसूरत गाने को रोचक फीट, अरिजीत सिंह और नेहा कक्कड़ ने गाया है। म्यूजिक रोचक कोहली ने दिया है। गाने की लिरिक्स कुमार ने लिखी है।
इस गाने को भूमि पेडनेकर, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे पर फिल्माया गया है। जहां एक तरफ इस गाने में कार्तिक भूमि के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर कार्तिक अनन्या के साथ कभी पानीपूरी खाते को कभी सड़कों पर घूमते दिखाई दे रहे हैं।
'पति पत्नी और वो' 1978 में आई फिल्म पति पत्नी और वो का रिमेक है। फिल्म में अपारशक्ति खुराना, राजेश शर्मा, के के रैना, नवनी परिहार, गीता अग्रवाल शर्मा और सनी सिंह निज्जर भी हैं।