रोमांटिक ड्रामा फिल्म में एकसाथ नजर आएंगे अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह
पानीपत रिलीज होने से पहले ही अर्जुन कपूर की एक और फिल्म की अनाउंसमेंट की गई है। हालांकि फिल्म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है। इस अनटाइटल्ड फिल्म में अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अर्जुन और रकुल की एक साथ की फोटो शेयर की और बताया कि रोमांटिक ड्रामा फिल्म में दोनों साथ नजर आने वाले है।
अर्जुन कपूर और रकुल पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाले है। फिल्म की शूटिंग इस महीने के अंत में शुरू की जाएगी।
वही फिल्म के डायरेक्शन की बात करे तो पटियाला हाउस जैसी फिल्मों में निखिल आडवाणी को असिस्ट कर चुकीं कश्वी नायर इस फिल्म से डायरेक्शन में डेब्यू कर रही हैं।
अर्जुन कपूर की इस नई फिल्म का प्रोडक्शन निखिल आडवाणी, भूषण कुमार और जॉन अब्राहम मिलकर कर रहे हैं। इससे पहले भी तीनों बाटला हाउस और सत्यमेव जयते जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं।