'' पियेगें तो मरोगे'' विवादित बयान के बाद चिराग पासवान ने की सीएम नीतिश के खिलाफ एफआईआर की मांग !

'' पियेगें तो मरोगे'' विवादित बयान के बाद चिराग पासवान ने की सीएम नीतिश के खिलाफ एफआईआर की मांग !

'' पियेगें तो मरोगे'' विवादित बयान के बाद चिराग पासवान ने की सीएम नीतिश के खिलाफ एफआईआर की मांग !

लोक जनशक्ति पार्टी सुप्रीमो और सांसद चिराग पासवान ने छपरा जहर मौत मामले पर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. मौतों को हत्या बताते हुए उन्होंने नीतीश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग तक कर दी है. चिराग पासवान ने कहा, "नीतीश कुमार के खिलाफ प्राथमिकी क्यों नहीं दर्ज की जानी चाहिए? मैं उन पर किसी कानून का उल्लंघन करने का आरोप नहीं लगा रहा हूं, बल्कि छपरा हत्याकांड का दोषी बता रहा हूं।"

उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री पर उनके ''पियेगा तो मरेगा'' वाले बयान पर हमला बोला और कहा कि इससे नकली शराब की घटनाओं में कई मौतों के बाद भी नीतीश कुमार के अहंकार का पर्दाफाश हो गया है। मुझे विश्वास है कि किसी भी राज्य का कोई भी मुख्यमंत्री राज्य की जनता के लिए ऐसी असंवेदनशील और शर्मनाक टिप्पणी नहीं करेगा। यह नीतीश कुमार का अहंकार है जो इस मामले में दिख रहा है।

पासवान ने कहा कि अगर बिहार में शराबबंदी कानून ठीक से लागू नहीं हो रहा है तो इसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाए? क्या इसके लिए नीतीश कुमार जिम्मेदार नहीं हैं? उन्होंने आगे कहा कि वह जहरीली शराब कांड में जान गंवाने वालों के परिजनों से मिलेंगे और फिर राज्यपाल से मिलकर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करेंगे. बता दें कि जहरीली शराब पीने से बिहार में अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है. छपरा में जहरीली शराब पीने से सबसे ज्यादा 60 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा सीवान में 4 और अब बेगूसराय में एक व्यक्ति की मौत हुई है. हालांकि बेगूसराय में जिस शख्स की मौत हुई है वह दिल्ली से शराब लेकर आया था.

Leave a Comment

OPEN IN APP